Rahul...

06 April 2011

मुक्त कर सको तो...

मुझे सवालों के घेरे में
रहने को कहा गया..
जो भी कुछ मेरा छीन गया
कैसे कुछ स्पर्श..
चुपके से..
अलफ़ाज़ बनते-बनते
कही खो सा गया..
मुझे सवालों के घेरे में
रहने को कहा गया........
कितनी सी बिखरती
स्याह हसरतें
ओ... अभी पलकों पर जो शेष है
तेरे चेहरों की शिकन
में जो पल गुजरता गया...
उसे बस.. एक बार
हाँ.. इतना ही कह रही हूँ
दे देना..
..गर कही मेरे आँचल का कोना 
तुम्हे दिखे..
इतना सा सवाल.
और अब होने-न-होने के  फासले
मुक्त कर सको तो...
दे देना.....
                                      राहुल


2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. स्याह हसरतें सवालों के घेरे में भी कहाँ कैद होती हैं...? अच्छा लगता है आपको पढ़ना..

    ReplyDelete